जिलाबदर हुए निगरानी बदमाश मनीष साहू उर्फ मनीष रोकड़ा को साल्हेभाठ में घुमते पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा गुंडा बदमाशों के उपर नजर रख कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी तारतम्य में थाना केरेगांव को मुखबिर से सुचना मिली की थाना अर्जुनी क्षेत्र का जिला बदर एवं निगरानी बदमाश मनीष साहू उर्फ मनी रोकड़ा को ग्राम साल्हेभाठ में घूमते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को थाना केरेगांव में धारा 223 बीएनएस० एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। दरअसल आरोपी को 21/10/24 को जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी।

Leave a Comment

Notifications