Dhamtari : यातायात पुलिस ने दुकानों के बाहर रोड में खड़े बेतरतीब वाहन को कराया व्यवस्थित

धमतरी। पुलिस यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चंद्रा एवं यातायात द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में शहर के व्यस्ततम मार्ग रत्नाबांधा चौक से घड़ी चौक तक सउनि. भेनूराम वर्मा हमराह स्टॉफ के पैदल पेट्रोलिंग करते हुये दुकानों के बाहर रोड में बेतरतीब खड़े ग्राहको एवं दुकान संचालकों के वाहन को रोड के किनारे सफेद पट्टी के अन्दर खड़े कराकर यातायात व्यवस्थित किया गया एवं दुकानों संचालकों को निर्देशित किया गया कि दोबारा दुकान के बाहर वाहन खड़े ना करायें बेतरतीब वाहन खड़े मिलने पर कार्यवाही की जावेंगी।

आमजनों व वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने के लिए चौक में रॉग साईड वाहन चलानें वाले व दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले वाहन चालको को बताया गया कि रॉग्न साईड चलाना व दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलना यातायात नियम का उल्लंघन है जिस पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा कर जुर्माना वसुल किया जाता है।

साथ ही बताया गया कि रॉग्न साईड व तीन सवारी चलने से सड़क दुर्घटना हो की संभावना बड़ जाती है, सुरक्षित आवागमन के लिये यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दी गई ।

Leave a Comment

Notifications