धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। ठेका प्रथा बंद करवाने की मांग समेत दो सूत्रीय अपनी मांगों को लेकर 19 नवम्बर से प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल पर है. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया. नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के आठवें दिन गांधी मैदान में कर्मचारियों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया. हवन पूजन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया. उनकी एक ही मांग है कि ठेका प्रथा को बंद किया जाए और कर्मचारी सीधे नगरीय निकाय के अधीनस्थ रहें. इससे सरकार का पैसा भी बचेगा और कर्मचारियों की आगे की राह भी आसान होगी
वही आज बुधवार को समस्त कांग्रेस कमिटी जिसमे जिले के सभी दिग्गज कांग्रेसी नेताओं सहित धमतरी,सिहावा विधायक ,महापौर और कुरूद के धाकड़ नेता नीलम चंद्राकर,तारिणी चंद्राकर ,तपन,चंत्रकार सहित जिला अध्यक्ष और अन्य कांग्रेसी नेता प्लेसमेंट कर्मचारियों ठेका पद्धति निरस्त समेत अन्य मांगों के समर्थन में धरना स्थल पहुंच कर समर्थन दिया ।
दूसरी तरफ देखा जाए तो निगम से लेकर नगर पंचायतों और पंचायतों में भी कांग्रेस ने 5 साल राज किया और साथ ही छत्तीसगढ़ में भी भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार स्थापित रही तब इस ठेका पद्धति को निरस्त करने सिर्फ 5 सालो तक चर्चा ही की गई है ऐसे में सोचनीय पहलू यह भी है की इनका यह समर्थन कितना जायज है इस बीच नीलम चंद्राकर ने एक सही और साफ बात कही की आंदोलन समूह का होता है एकजुटता का होता है अगर बिखर गए तो आंदोलन खत्म साथ ही महापौर ने भी कमियों को खुल कर स्वीकारा और ठेका पद्धति जैसी बीमारी को निरस्त किया जाए ऐसा समर्थन दिया
आज यह भी देखने को मिला की कांग्रेस कमिटी धमतरी ने उन तमाम अफवाहों की आग पर भी एक लोटा जल डाल दिया की धमतरी के कांग्रेसी एकजुट नही है और आने वाले समय में सब एक साथ एक मत होकर आगे की रणनीति को लेकर एकजुट है
समर्थन करने पहुंची कांग्रेस कमिटी ने आज ही से अपना 3 दिवसीय धरना शुरू कर रहे छत्तीसगढ़ स्वक्षता दीदी महिला पुरुष महासंघ के पदर्शन का भी समर्थन कर दिया और हर संभव सहायता की घोषणा की।