Dhamtari : डाक घर में चोरों ने किया सेंधमारी, लाखों ले उड़े चोर

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में सिटी कोतवाली के बगल में ही मौजूद मुख्य डाकघर में चोरी हो गई। शुक्रवार की रात चोरों ने डाकघर के पीछे टॉयलेट की खिड़की तोड़ कर अन्दर प्रवेश किया और डाकघर में रखे तिजोरी को गैस कटर से काट कर उसमें रखे 6 लाख 68 हज़ार 103 रुपये ले उड़े। चोरों ने डाकघर में लगे सीसीटीवी कैमरों को ढंक दिया और उसका डीवीआर भी साथ ले गए। रात में डाकघर का चौकीदार भी अंदर ही मौजूद था, लेकिन वो सोता रह गया उंसे चोरी की भनक तक नहीं लगी और नहीं बाजू में कोतवाली पुलिस को पता चल पाया। देखने से लग रहा है कि बड़े ही आराम से चोरी को अंजाम दिया गया होगा।

सुबह जब पोस्ट ऑफिस खोला गया तब् जाकर पता चला और पुलिस बुलाई गई… पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद से सुराग ढूंढने की कोशिश की है… साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठे किये जा रहे हैं… ये तो साफ है कि ये काम किसी प्रोफेशनल गिरोह का है.. पुलिस जांच के चलते डाकघर में कामकाज भी रोक दिया गया है,.. सिटी कोतवाली के बाजू में इतने बड़ी वारदात के बाद अब चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

Leave a Comment

Notifications