Dhamtari : शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 71 पौवा देशी शराब जब्त

धमतरी। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 71 पौवा देशी शराब जब्त किया है, जिसकी कीमत 6550 रुपये बताई जा रही है। साथ ही 29 पौवा अंग्रेजी शराब, 2 नग वीयर, नगदी 8650 रुपये, 1मोबाइल और शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार नगरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सांकरा रोड धरमकांटा के पास खोमचा अंडा दुकान नगरी के पास मोटर सायकिल में अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कैलाश साहू को गिरफ्तार किया। मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर क्र.सीजी.05 K 7733 को चेक करने पर कब्जे से 71 पौवा देशी शराब, 29 पौवा अंग्रेजी शराब, 2 नग बियर, नगदी रकम 8,650 रुपये, 1 मोबाइल को जब्त किया।

Leave a Comment

Notifications