मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महासमुंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के घोंघीबाहर में 4 दिसंबर को सड़क किनारे रामकुमार खड़िया पिता हरि लाल खड़िया 33 वर्ष युवक की ग्राम के बाहर सड़क किनारे लाश पाई गई थी। पुलिस ने लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया तो मृत युवक की मौत सर में किसी भारी चीज से चोट की वजह से मौत हो ना पाया गया था। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 103 (1) बी एन एस कायम कर मामले को विवेचना में लिया था।
पुलिस की जांच में निकाल कर सामने आया कि भीखम साहू पिता स्वर्गीय अलख राम साहू उम्र 60 साल ग्राम बंजारी निवासी और मृतक रामकुमार खड़िया दोनों एक मकान निर्माण में मजदूरी का काम किया करते थे, दोनों ने मिलकर मकान निर्माण में बच्चे लोहे की छड़ को बचा था। जिसके पैसा का लेन देन में भीखम साहू ने मात्र 500 सौ रुपए रामकुमार खड़िया से लिया था। रामकुमार खड़िया को हत्यारे भीखम साहू को 2000 रूपए और वापस देना बकाया था। इसी बात को लेकर 4 दिसंबर को शराब पीने के दौरान दोनों का विवाद हो गया और रामकुमार खड़िया के सर में लोहे की रॉड से मारकर भीखम साहू ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से वह गांव में ही था पुलिस ने जब गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ की तो उसने हत्या करने का आरोप स्वीकार कर लिया है।
राज्यपाल रमेन डेका ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं
Hamar Dhamtari
Dhamtari : दो अलग-अलग जगहों पर सट्टा खेला रहे आरोपी गिरफ्तार
Hamar Dhamtari