धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के ऐसे बच्चों, जो किसी घटना विशेष में उनके द्वारा अदम्य साहस एवं बुद्धिमता के लिए वर्ष 2024 हेतु राज्य वीरता पुरस्कार प्रदाय किया जाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि जिले के योग्य बालक/बालिकाओं से वांछित दस्तावेजों में निर्धारित प्रारूप में प्रविष्टियां 2 जनवरी 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग में आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदनकर्ता बालक/बालिका द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का किया गया कार्य तथा कार्य घटना दिनांक को आवेदन की आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए वे आवेदन के लिए पात्र होंगे। इसके साथ ही विचाराधीन वर्ष के लिए पुरस्कार हेतु पूर्ण वर्ष की एक जनवरी से आवेदन की तिथि के पूर्व तक घटित कार्य घटना विचारणीय होगी, आवश्यक कागजात-एफआईआर अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रां की कतरनें जो इस बाबत् प्रकाशित हुआ हों, दो पासपोर्ट साईजके वर्तमान रंगीन फोटो, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित चार अतिरिक्त पासपोर्ट साईज के फोटो, घटना की विस्तुत विवरण प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित (महिला एवं बाल विकास/पुलिस या अन्य विभाग), नामांकन आवेदन तीन प्रतियों में निर्धारित प्रारूप अनुसार पूर्ण रूप से भरे हुए होना चाहिए।