धमतरी। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में पशु औषधालय मारागांव के अधीनस्थ ग्राम भोभलाबाहरा मे एकदिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर सह लमपी बीमारी का टीकाकरण ग्राम के समस्त पशुओं को लगाया गया। इस शिविर मे पशु उपचार 100, दवा वितरण 115, कृमिनाशक दवा पान 210, किलनी दवा छिड़काव 115, कृत्रिम गर्भाधान 1, लमपी टीकाकरण 270, फिकल सैंपल 10, ब्लड सैंपल 10, बंध्याकरण 20, शल्य चिकित्सा आपरेशन 04, लाभांवित पशु संख्या 220, लाभांवित कृषक 52आदि कार्य किया गया l इस शिविर को सफल बनाने मे डॉ प्रमोद ठाकुर, डॉ मनीष साकार, जी आर मंडले,सुनील शंखवार (सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रभारी पशु औषधालय मारागांव), पुनेश महिलांग, यशवंत कश्यप, देवेन्द्र देव, डेमन साहू, मुदित साहू, लुकेश निषाद, उमा शंकार सोम, वेदप्रकाश साहू, खेमराज साहू, के साथ साथ ग्राम प्रमुख उपसरपंच अनिरुद्ध मरकाम, गोवर्धन नेताम,दुलसिंह यादव, अशोक नेताम, बिरसिंह ध्रुव, अनिल कुमार नेताम आदि ग्रामीणजनो का सराहनीय योगदान रहा l
