आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन, भेण्डरी के 78 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक कुंवरलाल साहू के घर पहुंचकर किया गया पंजीयन

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में आयुष्मान वय वंदना योजनांतर्गत धमतरी जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत वार्ड में अलग-अलग तिथि में अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्ड पंजीयन शिविर आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में आज मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भेण्डरी में 78 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक कुंवरलाल साहू, जो कि विगत कुछ माह से बीमार होने के कारण चल-फिर नहीं सकते और सायटिका की बीमारी से ग्रसित है, उनके घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन किया गया एवं योजना से मिलने वाले निःशुल्क उपचार लाभ के बारे में अवगत कराया गया।

Leave a Comment

Notifications