धमतरी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 30 दिसम्बर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि यह प्लेसमेंट कैम्प 27 दिसंबर को आयोजित होनी थी, जिसमें संशोधन कर अब 30 दिसंबर किया गया है। कम्पोजिट भवन स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 150 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दसवीं और बारहवीं, आईटीआई उत्तीर्ण इच्छुक प्रतिभागी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाणी पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं।
राज्यपाल रमेन डेका ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं
Hamar Dhamtari
Dhamtari : दो अलग-अलग जगहों पर सट्टा खेला रहे आरोपी गिरफ्तार
Hamar Dhamtari