Dhamtari : ईडी ने सिविल कॉन्ट्रेक्टर के घर मारा छापा, घंटों चली कार्रवाई

धमतरी । धमतरी के महात्मा गांधी वार्ड के एक घर में ईडी ने दबिश दी। बताया गया कि, महात्मा गांधी वार्ड के कृदत्त कॉलोनी निवासी सिविल कॉन्ट्रेक्टर रामभवन कुशवाहा के घर में ईडी का छापा मारा। ईडी द्वारा 28 दिसंबर सुबह 8 बजे रामभवन के घर दो कार में 5 से 6 अधिकारी और सीआरपीएफ जवान पहुंचे थे।

इस दौरान छापे की कार्रवाई 28 दिसंबर रात 8:30 बजे लगभग तक चली है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारियों द्वारा घर से मोबाइल और कुछ दस्तावेज को जब्त कर ले जाया गया है. बता दें कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित उनके बेटे हरीश लखमा के घर में भी ईडी के द्वारा छापा मारा गया है.

Leave a Comment

Notifications