कुरूद में अन्तर्राज्यीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

कुरूद। बैडमिंटन बॉयस क्लब कुरूद के तत्वाधान में आयोजित अन्तर्राज्यीय ओपन और वेटरन्स टूर्नामेंट का शनिवार को शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के प्रथम दिन 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 16 मैच खेले गए व ओपन केटिगिरी में भी 16 मैच खेले गए। इस प्रतियोगिता में आंध्रप्रदेश, ओड़िशा , प बंगाल व छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भाग लिए है। शनिवार को लीग मैच हुए। रविवार को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल व फ़ाइनल मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों, जैसे ओडिशा, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।

प्रतियोगिता में ओपन मेन्स डबल में प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार, तृतीय 11 हजार, वेटरन्स डबल 40 प्लस में प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार, तृतीय 11 हजार रुपये का ईनाम रखा गया है। प्रतियोगिता 4 और 5 जनवरी को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी।दोनों कैटिगिरी मिलाकर कुल 70 मैच खेले जाएंगे। प्रवेश शुल्क 700 रूपए निर्धारित है। प्रत्येक मैच योनेक्स मैविस 350 शटल से खेला जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम 32-32 टीमों को प्राथमिकता दी जाएगी। कल कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

Leave a Comment

Notifications