तेंदुए के हमले से बुजुर्ग की मौत, इलाके में दहशत

धमतरी। जिले के मगरलोड इलाके के ग्राम बेन्द्राचुआ गांव में तेंदुए ने आज एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में दहशत फ़ैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोनारिन दैहान निवासी मनराखन ध्रुव (62 वर्ष) सड़क किनारे आराम कर रहा था, इस दौरान तेंदुआ बुजुर्ग को सड़क से घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया और मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के अधिकारी और मगरलोड पुलिस मौके पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment

Notifications