कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार ने किया टिकट वापस, अब लड़ रहे निर्दलीय

कुरुद। कुरुद नगर पंचायत पार्षद पद में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी योगेश चंद्राकर ने पार्टी को अपना टिकट वापस कर दिया है। अब वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद के साथ ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी ने वार्ड 8 से डमी प्रत्याशी के रूप में मुकेश साहू है, उसे प्रत्याशी घोषित किया है। यह फैसला कांग्रेस के लिए अपनी साख बचाने और स्थिति को संभालने की कोशिश प्रतीत हो रही है। इस मामले में भाजपा नेता भानु चंद्राकर ने कहा कि कुरुद नगर पंचायत में उनका अपना ही प्रत्याशी टिकट लेकर भाग गया। यह तो वही बात हुई नाव में बैठे-बैठे किनारे से लड़ाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व इतना कमजोर है कि उनके पास अपने कार्यकर्ताओं को संभालने की क्षमता भी नहीं है।

Leave a Comment

Notifications