Dhamtari : आबकारी अमले ने की अवैध शराब जब्त

Oplus_131072

धमतरी…. कलेक्टर नम्रता गांधी के  निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा  के  मार्गदर्शन मे ग्राम ग्राम कोपेडिही थाना भखारा  में कार्यवाही करते हुए कुल 140 लीटर महुआ शराब  जप्त कर तथा महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त बोरियों में 4460 किलोग्राम लाहन (कुल क़ीमत  2,06,400 रुपए) को नष्ट कर अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),34(1) च के तहत कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में   सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रद्युमन नेताम आबकारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम सिन्हा , आशीष ध्रुव,दयाराम गोटे आबकारी मुख्य आरक्षक मुरली सोनी आबकारी आरक्षक प्रशांत यादव नगर सैनिक राहुल साहू,ज्योति उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications