धमतरी। नशीली दवाई बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 36 पत्ता नशीली कैप्सूल, प्रयुक्त कार, 1 देशी कट्टा, 5 कारतूस, 2 चाकू, 3 मोबाइल, नगद रकम 1420 रुपये जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 22 (छ) नारकोटिक एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति नया कृषि उपज मंडी के पास एक होंडा सिटी कार क्र.सीजी.04 एएच 6401 में नशीली दवाई रखकर बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर कुरूद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू, जयप्रकाश उर्फ गोलू और गुलशन साहू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 36 नग कैप्सुल SPASMO PROXYVON PLUS कुल 288 नशीली कैप्सूल एवं प्रयुक्त कार होंडा सिटी, 1 देशी कट्टा, 5 कारतूस, 2 चाकू, 3 मोबाइल, नगद रकम 1420 रुपये जब्त किया।
आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र.44/25 धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है।