धमतरी…. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, रायपुर से द्वारा कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के सभी शासकीय भवनों को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए जिला कार्यालय धमतरी हेतु अधीक्षक टेकराम ध्रुव, मो.नं. 70895-49772 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उनके अधीनस्थ जिला कार्यालय में सतत् निरीक्षण के लिए निगरानी समिति गठित की गई है। निगरानी समिति में सहायक ग्रेड 02 संतोष कुमार ध्रुव, हरीश ध्रुव और सहायक ग्रेड 03 हेमन्त सोनी को शामिल किया गया है।
