जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़, जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया

रायपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं।  एनकाउंटर में 2 जवान शहीद भी हो गए हैं, तो वहीं 2 घायल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के एडापल्ली इलाके में डीआरजी, एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी फरसेगढ़ में एक्टिव है. जवानों को मौके से ऑटोमैटिक हथियार भी मिले है. मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल पार्क मुठभेड़ में अब तक 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ के इलाके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी बरामद की गई है. फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हुआ है.

आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि मारे गए नक्सलियों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है. मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने की बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है। मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ।

Leave a Comment

Notifications