धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी के रुदेश्वर महादेव मंदिर में कई दसको वर्षों से माघी पूर्णिमा मेले का आयोजन होता आ रहा है यहां हजारों की संख्या में लोग महानदी में डुपकी लगा माघ महीने का पुण्य कमाने पहुंचते है साथ ही ईश्वर से अपने पाप कर्मों की छमा याचना करते है भोलेनाथ को जल अर्पण कर दर्शन कर मेले का आनंद लेते है
बच्चे कई तरह के लुप्त होते जा रहे झूलो,मनोरंजन का आनंद उठाते है, चाट,गुपचुप,चूल्हे पर निकलता गर्म पकवान,,मिर्ची भाजियां,,आलू भजिया और भी कई पकवान का आनंद लोग उठाते है दुकानों में सजी वो मिठाईयां ,नमकीन ,गुलाब जामुन क नजारा देख कर ही दिल भर जाता है वो शोर गुल भी अच्छा लगता है
लेकिन कुछ सालो से धार्मिक स्थल पर लगने वाले इस मेले में अंडा खोमचा नुमा कई दुकानें लगने लगी है जो मेले का पूरा मजा खराब करने लगी है शराबियो से पहले ही मेले का मौहौल खराब रहता है अब ऐसी दुकानों ने उसे और बड़ा दिया है जो ठीक नही है हालाकि वो उनका धंधा है लेकिन उसे मेले के दूसरी तरफ कोलियारी रोड या पुल साइड रोड में लगाया जा सकता है जहां जिसको खाना हो वो उधर जा कर अपने व्यंजन का स्वाद ले सकता है इससे मेले का आनंद भी पूरा हो जाएगा और उनकी रोजी रोटी भी पक जाएगी ।व्यवस्थापक और ग्राम पंचायत सहित प्रशासन को भी इस पर ध्यान देना चाहिए
दूसरी तरफ आवाजाही का एक ही रूट होने से भिड़ जितनी है नही दुगनी दिखती है उसे एक तरफ जाने का तो दूसरी तरफ से निकलने वाली व्यवस्था भी वहां संभव है जो करना चाहिए.