अगले विश्व रेडियो दिवस पर श्रोताओं के बाइट आकाशवाणी रायपुर प्रसारित होंगे : पंकज मेश्राम

Oplus_131072
रायपुर…. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विश्व रेडियो दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप आफ छत्तीसगढ़ जोन द्वारा किया गया ‌। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे आकाशवाणी रायपुर के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) पंकज मेश्राम, विशिष्ट अतिथि थे आकाशवाणी के सेवानिवृत डायरेक्टर लखन लाल भौर्य, अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने किया और मंच‌ संचालन डॉ चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी ने किया । यह जानकारी लिस्नर्स ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल देवांगन ने दिया ।
इस अवसर पर आकाशवाणी के प्रशासनिक अधिकारी – रामजी ध्रुव, कार्यक्रम अधिशासी  शशि प्रकाश पाण्डेय, महेन्द्र कुमार साहू, आकाशवाणी के  सेवानिवृत्त वरिष्ठ उद्घोषक संजय पाण्डेय, श्याम वर्मा के अलावा केजुअल एनाउंसर शशांक खरे, श्रीमती सीमा शर्मा के साथ बड़ी संख्या में रेडियो श्रोता उपस्थित थे । जिनमें प्रमुख हैं झावेन्द्र कुमार ध्रुव, रतन जैन, अनिल तिवारी, एसपी गोस्वामी, ललित साहू, श्रीमती हेमा यादव, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ मनीष श्रीवास्तव, राजकुमार पंजवानी, मलाजखंड बालाघाट के डॉ मुन्ना लाल पटले ।
रेडियो श्रोताओं ने संक्षिप्त में परिचय व रेडियो पर संस्मरण बतलाया तब मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख पंकज मेश्राम काफी प्रभावित हुए और मंच से घोषणा किया कि आने वाले वर्ष में विश्व रेडियो दिवस पर रेडियो श्रोताओं की एक-एक मिनट की बाइट रिकॉर्ड कर 13 फरवरी 2026 में दिनभर प्रसारण करेंगे । इस घोषणा से रेडियो श्रोताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया ।

Leave a Comment

Notifications