धमतरी। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 हेतु 17 फरवरी को जनपद पंचायत मगरलोड में होने वाले पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यो के मतदान हेतु कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति की है। इनमें नायब तहसीलदार नगरी राम कुमार सिन्हा मो.नं. 9907070777 और नायब तहसीलदार बेलारगांव कुसुम प्रधान मो.नं. 9302799980 शामिल हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) मगरलोड के निर्देशानुसार अपने दायित्वो का निर्वहन करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया ।
