हिन्दू जागरण मंच ने किया साल्हेवार पारा से माता की चुनरी शोभायात्रा का शुभारंभ

Oplus_131072

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी…. हिन्दू नववर्ष  चैत्र नवरात्रि के षष्ठम दिवस मां  दुर्गा कात्यानी स्वरूप में भक्तों को दर्शन देकर भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करती है ।   प्रदेश युवा  प्रमुख ने बताया प्राचीन समय में धमतरी को धर्मतराई कही जाती थी जिनका परिवर्तित नाम धमतरी हुआ ।धर्म की नगरी  कहे जाने धमतरी नगर की  प्रमुख आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी में इन दिनों भक्तों का तांता लगा रहता है भक्त जन बड़ी दूर दूर  से दर्शन करने आते है और अपनी मनोकामना ज्योति कलश जलाते  है।शहर के भक्त जन मां का चुनरी शोभायात्रा निकालकर  धमतरी शहर में अपने हिन्दू धर्म जागरण ,आस्था और भक्ति को लेकर  शोभा यात्रा स्वरूप भ्रमण कराते हैं उसी कड़ी में आज साल्हे वार पारा गाडा  समाज द्वारा चुनरी यात्रा को नगर भ्रमण के लिए हिन्दू जागरण  मंच प्रांत युवा प्रमुख  श्री दीपक सिंह ठाकुर और जिलासंयोजक ,श्री पुरुषोत्तम निषाद के माध्यम से मां विंध्यवासिनी की चल चित्र की पूजा अर्चना कर शहर की यात्रा के लिए रवाना की गई इस प्रकार यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न वार्डो से होते हुए मां विंध्यवासिनी प्रांगण पहुंचती है भक्त जन वहां पहुंचकर चुनरी चढ़ाते है और सर्व समाज मंगलमय की  कामना करते है। शोभायात्रा की पूजा अर्चना में हिन्दू जागरण मंच  धमतरी के जिला सहसंयोजक ढाकेश्वर साहू, जिला कार्यकारिणी जतिंद्र मानिकपुरी तथा आयोजक परिवार रोहित ,अमित सोना,आयुष पात्रा और साल्हे वार वार्ड के मातृ शक्तियां माताएं,बहने युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Leave a Comment

Notifications