Dhamtari: रेत के अवैध परिवहन, भण्डारण पर की गई कार्रवाई, दो हाईवा और एक ट्रेक्टर जब्त

Oplus_131072
धमतरी …. कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा के सख्त निर्देश के बाद रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग के अधिकारियों ने मगरलोड के बुढ़ेनी में अवैध परिवहन करते एक हाईवा, कुरूद में एक हाईवा और एक ट्रेक्टर को जब्त किया है।
 जिले के खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज ने बताया कि अवैध रेत परिवहन के मामले में तीन वाहनों सहित को जब्त कर मंडी परिसर कुरूद में अभिरक्षा में रखा गया है। इसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। श्री भारद्वाज ने यह भी बताया कि इन सभी प्रकरणों में खान एवं खनिज अधिनियम, गौण खनिज नियम के प्रावधानों के तहत अर्थदण्ड वसूली की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Notifications