जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़, तीन वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद

रायपुर। बीजापुर से एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने माओवादियों को ढेर कर दिया है, जवानों ने मौके से तीन वर्दीधारी माओवादियों के शव सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद किए है।

बताया जा रहा है कि जवानों को बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 210 ,202 जवानों की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी,उसी दौरान जवानों की नक्सलियों की मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ में जांबाज जवानों ने वर्दीधारी माओवादियों को ढेर कर दिया है,जहां मौके से जवानों ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामाग्री भी बरामद किए है,बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है, अभी भी इलाके में मुठभेड़ और सर्चिंग अभियान जारी है।

Leave a Comment

Notifications