mahasamund : गोल बाजार में निर्मित शौचालय का निरीक्षण

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। पौनी पसारी योजना के तहत गोल बाजार में निर्मित शौचालय का निरीक्षण नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी वार्ड पार्षद व सभापति के प्रतिनिधि संजय भोई , वार्ड क्र. 26 पार्षद पियुष साहू द्वारा किया गया शौचालय निमार्ण उपरान्त आवश्यक निमार्ण संबंधी कार्य लंबित है ।
शौचालय की निकासी के लिए नाली निर्माण करना आवश्यक है पेवर ब्लाक बिछाना, विद्युत के खम्बे लगाना एवं बाउन्ड्रीवाल का काम है छोटे-छोटे काम पेंडींग होने के कारण चालू नही हो पा रहा है । निमार्ण की लागत 30 लाख रू. है लगभग 3 साल से अधिक हो गया अभीतक निर्माण कार्य पुरा नही हो पाया है सब इंजीनियर से दुरभाष पर चर्चा कर निर्देश दिया गया कि इतना पुराना काम शीघ्र पुरा कराये अगर ठेकेदार काम करने के इच्छुक नही है तो ठेके को समाप्त कर दूसरी निविदा बुलाई जाये बाजार के व्यपारी परेशान है जब तक शौचालय की निकासी व्यवस्था सुचारू रूप से नही हो जाती तब तक शौचालय को चालू नही किया जा सकता शीघ्र काम कराया जावे निरीक्षण के दौरान शरद राव, भरत खत्री, तुलसी साहू , गौरव राठी, गुलशन राठी, सलीम खान, सहित बाजार के व्यपारी थें।

Leave a Comment

Notifications