Dhamtari : सुशासन तिहार में अकलाडोंगरी की पानी की समस्या का हुआ समाधान, अब 224 घरों के नलों में पहुंच रहा पानी

धमतरी। धमतरी विकासखण्ड के गंगरेल बांध डूबान क्षेत्र में बसा अकलाडोंगरी गांव पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहा था। गांव में जल जीवन मिशन के तहत ओव्हर हेड टैंक बनाकर सभी 224 घरों में नल से पानी पहुंचाने का काम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया था। परियोजना की टेस्टिंग कर उसके सफल होने पर पूरे सिस्टम को गांव की जलापूर्ति और स्वच्छता समितियों को संचालन के लिए सौंपा गया था। परन्तु पिछले कुछ दिनों से इस परियोजना का मुख्य मोटर पम्प खराब हो गया था, जिससे ओव्हर हेड टैंक में पानी नहीं भर पा रहा था और गांव के घरों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही थी। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत भी स्थानीय समितियों में की थी, परन्तु वे भी इसका कुछ समाधान नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में ग्रामीणों ने सुशासन तिहार के दौरान गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए इस योजना की मरम्मत करने का आवेदन प्रशासन को दिया था।
विष्णु के सुशासन में पानी की आपूर्ति को फिर से चालू करने के लिए ग्रामीणों के इस आवेदन पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। विभाग के दल ने गांव में पहुंचकर परियोजन से जुड़े सभी पहुलुओं और उपकरणों की जांच की। विभागीय जांच दल ने पाया कि इस परियोजना के लिए जलापूर्ति करने वाले स्त्रोत में डाला गया मोटर पम्प खराब है, जिसके कारण पानी ओव्हर हेड टैंक तक नहीं जा पा रहा है। विभागीय तकनीकी सहायकों ने इस ट्यूबवेल से मोटर को बाहर निकालकर उसकी मरम्मत कराई और उसे फिर से स्थापित कर दिया। अब इस जलस्त्रोत से मोटर द्वारा पानी खींचकर अकलाडोंगरी के ओव्हरहेड टैंक में भरा जा रहा है। ओव्हर हेड टैंक के माध्यम से अब पानी गांव के सभी 224 घरों कें नलों में पहुंचने लगा है। अकलाडोंगरी में आयोजित हुए समाधान शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के समक्ष इसकी जानकारी भी अधिकारियों ने ग्रामवासियों को दी।

अपने गांव की पानी की मोटर ठीक हो जाने और सबके घरों में पानी पहुंचने की बात सुनकर उपस्थित ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और उनके क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करने में सुशासन तिहार जैसे कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण बताया। ग्रामवासियों ने आगे गांव की छोटी-छोटी समस्याओं को मिल-बैठकर समाधान करने की भी बात कही, ताकि ऐसी छोटी समस्याओं से ग्रामवासी ज्यादा दिनों तक परेशान न हों।

Leave a Comment

Notifications