दिल्ली। पूर्व सांसद नवनीत राणा ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें पाकिस्तान से फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। राणा ने बताया कि उन्हें रविवार को कई बार पाकिस्तानी नंबरों से कॉल आई थीं, जिनमें उन्हें धमकाया गया। इसके बाद उन्होंने मुंबई की खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
हालांकि, पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। एक अधिकारी के अनुसार, यह मामला गैर-संज्ञेय (Non-Cognizable) है, यानी इस पर पुलिस अदालत की अनुमति के बिना सीधे जांच शुरू नहीं कर सकती। फिलहाल पुलिस ने शिकायत को नोट किया है और आगे की प्रक्रिया के लिए कानूनी राय ली जा रही है।
यह धमकी ऐसे समय में आई है जब नवनीत राणा का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उन्होंने भारत द्वारा किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की थी। तीन दिन चले भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद राणा ने पाकिस्तान को खुलकर आड़े हाथों लिया था।