Dhamtari : थाना भखारा ने किया कोपेडीह एवं रामपुर में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने के भट्ठी,उपकरण सहित 80-90 क्विंटल महुआ लाहान को नष्ट

धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा थाना भखारा के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम कोपेडीह एवं ग्राम रामपुर में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी भखारा उनि. उमाकांत तिवारी द्वारा थाना के पुलिस स्टॉफ एवं महिला स्टॉफ के साथ अलग अलग टीम बनाकर शराब बनाने के ठिकानों में भेजा गया था।जिसमें खेत,तालाब, खलिहान,नहर नाली,के पास बनाने के भट्ठी एवं शराब बनाने के उपकरण, सहित गांव के आसपास के खेतों में छिपाकर रखे महुआ लाहन करीबन 80-90 क्विंटल को मौके पर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही के बाद भी अलग-अलग ठिकाने बदलकर,अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बनाते हैं।

थाना भखारा द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर इसी तरह की कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।

Leave a Comment

Notifications