रायपुर। अभिनव नाट्य संस्था छत्तीसगढ़ की की ओर से साहित्य और रंगमंच की सशक्त प्रस्तुति के तहत वृंदावन सभागार में 24 मई को एक विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अध्यापक,कवि, लेखक एवं रंगकर्मी डॉ. लक्ष्मीकांत पंडा की कविता-संग्रह ‘अल्पविराम’ का विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार गिरीश पंकज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की पहली कड़ी में ‘अल्पविराम’ कृति के संदर्भ में कैलाश शादाब और गिरीश पंकज जी रचनाकार के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। यह संग्रह समकालीन संवेदनाओं, स्मृति, आत्मसंघर्ष और रिश्तों की सूक्ष्म परतों को छूने वाली कविताओं का संकलन है, जिसे पाठकों और श्रोताओं दोनों के लिए समान रूप से आकर्षक बनाया गया है।
इसके बाद में रंगमंचीय प्रस्तुति के अंतर्गत नाटक ‘प्रस्ताव’ का मंचन किया जाएगा। यह नाटक आधुनिक संबंधों, मनोवैज्ञानिक उलझनों और सामाजिक दबावों के बीच व्यक्ति की आंतरिक खींचतान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करता है। इस नाटक के लेखक एवं निर्देशक स्वयं श्री कैलाश शादाब हैं, जो छत्तीसगढ़ रंगजगत में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं।
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गीतकार,कवि और लेखक डॉ चम्पेश्वर गोस्वामी करेंगे।