यातायात पुलिस दंतेवाड़ा ने की मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने वाली वाहनों पर कार्यवाही

दंतेवाड़ा। आज गीदम जावांगा में MCP लगाकर वाहनों की चेकिंग के दौरान समझाईश के बावजूद नहीं मानने वाले 2 पिकअप वाहन में सवारी ले जाते हुए पाए जाने से पुनः कार्यवाही करते हुए बारह हजार रुपये का चालान काटा गया।

जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश निर्देश पर रोड दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने व यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने और वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज पूर्ण रखने के उद्देश्य से समझाईश देने व चालानी कार्यवाही करने के लिए यातायात प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू अपने टीम के साथ लगातार अलग अलग जगह पर रोज MCP लगा रही है और समझाईश के साथ साथ कार्यवाही भी कर रही है इसी दौरान आज 02 पिकअप वाहन भारी मात्रा में सवारी बैठा कर ले जाते पाए जाने से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 12000/00 (बारह हजार) रुपये का चालान काटा गया और आये दिन हो रही घटनाओं का हवाला देते हुए ऐसी पुनरावृत्ति नही करने, LED लाइट न लगाने/सीट बेल्ट का उपयोग करने/ शराब सेवन कर वाहन न चलाने/बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने/ऐसे मालवाहक वाहनों पर कभी भी सवारी न ले जाने तथा नाबालिग बच्चों को दो पहिया-चार पहिया वाहन चलाने न देने समझाईश दी गई ।

Leave a Comment

Notifications