Dhamtari : जिला प्रशासन की पहल, युवाओं को उद्यम से जोड़ने किये जा रहे सकारात्मक प्रयास

Oplus_131072

नगरी में आयोजित हुआ युवा उद्यमी एवं स्टार्टअप सम्मेलन

धमतरी…. कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में अनुसूचित जनजाति के युवाओं को उद्यम एवं स्टार्टअप की जानकारी देने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के उद्यमिता और स्टार्टअप की ओर स्थानीय उद्यमिता को उन्मुख करने के लिए उद्यम से विकास श्रृंखला का अनुशरण शिविर जनपद पंचायत नगरी में आज आयोजित किया गया, जिसमें 50 उद्यमियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मिश्रा ने युवाओं से रूबरू चर्चा कर उनके द्वारा किये जा रहे अथवा उद्यम के लिए तैयार योजना की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसमें छूट एवं सब्सीडी का भी प्रावधान है। इन योजनाओं का लाभ लेकर युवा अपने सपनों को पूरा कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए योजना बनाने, उसे चलाने, मार्केटिंग आदि के लिए हरसंभव सहायता जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। स्टार्टअप के लिए भूमि, लोन, अनुदान, ब्रांडिंग, बाजार आदि में भी शासन की नीति अनुसार युवाओं को सहायता दी जायेगी।
इसके साथ ही ऐसे युवाओं को बड़े शहरों और औद्योगिक संस्थानों को देखना समझना चाहते है, उन्हें विजिट भी कराया जायेगा। कलेक्टर ने उद्योग एवं व्यापार विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में युवाओं की आवश्यक मदद करने के निर्देश दिये।

महाप्रबंधक उद्योग  सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में इच्छुक युवाओं का बिजनेश प्लान तैयार कराया गया तथा शासकीय ऋण अनुदान योजना पीएमएफएमई एवं पीएमईजीपी के 13 प्रकरण शिविर में तैयार किये गये। साथ ही लघु व्यावसायियों के 11 प्रकरण अंत्यावसायी योजना अंतर्गत तैयार किये गये। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं ने अपने द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी व उसे वृहद स्तर पर करने के लिए तैयार कार्ययोजना के बारे में भी कलेक्टर को अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, महाप्रबंधक उद्योग श्री गोस्वामी, एसडीएम  प्रीति दुर्गम उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications