Dhamtari : शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 19 पौवा शराब जब्त

Oplus_131072
धमतरी….  ग्राम परखंदा में अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से कुल 19 पौवा देशी मशाला शराब  जब्त किया गया है।
धमतरी पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर के सूचना मिली की ग्राम परखंदा के बीचपारा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना पर ग्राम परखंदा बीचपारा में थाना कुरुद स्टॉफ  द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी सन्नी निर्मलकर पिता नकुल निर्मलकर  साकीन परखंदा,अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था,जिसके कब्जे से थैले के अंदर 19 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 1900/- रूपये एवं बिक्री रकम 240/- रुपये जुमला रकम 2140/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध  थाना कुरूद में अप.क्र.138/25 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत  वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

Leave a Comment

Notifications