Dhamtari : असफलता से डरना नहीं, प्रयास करते रहना ही सफलता का मंत्र- कलेक्टर अबिनाश मिश्रा

कलेक्टर कातलबोड़ के हाईस्कूल में चल रहे समर कैंप में पहुंचे
धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा शुक्रवार को कातलबोड़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे शैक्षणिक एवं कैरियर मार्गदर्शन (समर कैंप) पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों को पढ़ने, कैरियर के लिए प्लानिंग करने से लेकर जीवन में सफल होने के टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि असफलता से कभी डरना नहीं है, बल्कि लगातार प्रयास करते रहना है। लगातार प्रयास करने से ही सफलता मिलती है। कलेक्टर ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया, उन्हें अपने छात्र जीवन के अनुभव बताये।

यह समर कैंप साहू समाज बांनगर परिक्षेत्र द्वारा कर्मचारी प्रकोष्ठ ने आयोजित किया है। समर कैंप 1 जून तक चलेगा। इस शिविर में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं पर मार्गदर्शन, संगीत क्लास, प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए मार्गदर्शन दिया गया। विशेषज्ञ शिक्षकों ने बच्चों को कक्षा 9वी से 12वीं तक के कठिन विषयों का अध्यापन के साथ-साथ नैतिक शिक्षा एवं कैरियर गाइडेंस के बारे में बताया।

समर कैंप में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने स्कूली बच्चों को कैरियर में बेहतर करने के लिए जरूरी टिप्स दिये। कार्यक्रम में मौजूद पालकों से कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में जितना निवेश करेंगे, भविष्य में उतने ही अधिक लाभ में रहेंगे। पालक का कर्तव्य बच्चों को सही दिशा एवं अच्छे इंस्टिट्यूट में स्थान दिलाना है, जिससे उसके व्यक्तित्व का अधिक से अधिक विकास हो सके। कलेक्टर ने बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाने और लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने की समझाईश दी।

कलेक्टर ने कहा कि उच्च शिक्षा हेतु अध्ययन करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए जिला धमतरी के कातलबोड़ जैसे कुछ विशेष ग्रामों में पुस्तकालय हेतु संसाधन उपलब्ध कराने हेतु योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा तथा 12वीं उत्तीर्ण आर्थिक स्थिति से कमजोर प्रतिभाशाली बालिकाओं को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की सौजन्य से 40 हजार रूपये तक की स्कॉलरशिप भी दी जायेगी। इस अवसर पर एसडीम कुरूद नव कुमार कोसले, प्रेमचंद साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष ,तोरण साहू जिला साहू समाज उपाध्यक्ष,सरपंच मिलन साहू,विकास कुमार साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, तेजन साहू पूर्व सरपंच, सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, सामाजिक पदाधिकारी गण एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications