मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महासमुंद के पिथौरा ब्लाक के जनपद पंचायत कार्यालय पिथौरा में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को HSRP नंबर प्लेट के प्रति जागरूक करना और उन्हें आसानी से यह सुविधा उपलब्ध कराना था।
शिविर का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय महासमुंद और शासन द्वारा अधिकृत परिवहन सेवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान लोगों में उत्साह देखा गया और उन्होंने शासन की इस पहल की सराहना की। HSRP नंबर प्लेट वाहन की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ सरकार द्वारा अनिवार्य किए गए नियमानुसार आवश्यक भी है।
जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव ने जानकारी दी कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन अन्य स्थानों पर किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें।