
धमतरी। अवैध रूप शराब परिवहन कर,बिक्री हेतु ले जा रहे आरोपी को कुरुद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 14 पौवा देशी शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 1240 रूपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 360 रुपये और शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया। दरअसल आरोपी छोटा हाथी में कुरकुरे,चिप्स,बिस्किट के आड़ में अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बगौद रोड पास बंजारी मोड़ के पास कुरूद में एक व्यक्ति छोटा हाथी वाहन में शराब परिवहन कर रहा है। सूचना पर थाना कुरूद पेट्रोलिंग ने मौके पर पहुंचकर छोटा हाथी वाहन क्र.सीजी 04 LF 5928 को रोककर चालक मानक साहू से पूछताछ की। जो छोटा हाथी में कुरकुरे,चिप्स,बिस्किट के आड़ में एक नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिला, जिसके पास से 8 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 6 पौवा देशी मशाला शराब जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।