बीजापुर। नेशनल पार्क के जंगलों में गुरुवार को फिर एक बड़ी मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के सीसी सदस्य नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को मार गिराया है। सुधाकर नक्सलियों के शिक्षा विभाग का इंचार्ज था और इस पर एक करोड़ का ईनाम था। वह आंध्रप्रदेश के चिंतापालुदी का रहने वाला है।