Dhamtari: रेडक्रॉस सोसायटी ने अस्पताल परिसर में किया पौधरोपण

Oplus_0
धमतरी…. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी की संयुक्त तत्वधान में जिला चिकित्सालय धमतरी में आज फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण किया गया तथा पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
Oplus_0
इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी के चेयर पर्सन प्राप्ति वाशानी, वाईस चेयर पर्सन शिवाप्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एल. कौशिक, डॉ. टी.आर. ध्रुव प्रभारी सिविल सर्जन, डॉ. राजेश सूर्यवंशी वरिष्ट नेत्र सर्जन, डॉ. आदित्य सिन्हा पैथोलॉजिस्ट, डॉ. प्रिया कंवर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आकाशगिरी गोस्वामी संगठक, गिरीश कश्यप अस्पताल सलाहकार, गुरुशरण साहू सदस्य प्रबंध समिति, डॉ. गणेश प्रसाद साहू, प्रेमशंकर चौबे एवं प्रशांत गिरी, तोमेश्वर कुमार भण्डारी जूनियर सेकेट्री. राहुल ईलमकर, प्रदीप साहू द्वारा जिला चिकित्सालय धमतरी में वृक्षारोपण लगाने में महत्वपूर्ण योगदान दिये गये।

Leave a Comment

Notifications