धमतरी। फटाका फोड़ने से मना करने पर युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। दरअसल हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने फरार तीनों आरोपियों को ढूंढकर पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महिमासागर वार्ड (मैला गड्ढा ) के रहने वाले नरेश माली अपने घर के अंदर परिवार सहित सोया हुआ था। इसी समय आरोपी हेमंत, दिनेश, प्रदीप मोहल्ले में नरेश के घर के पास फटाका फोड़ रहे थे। फटाका की आवाज सुनकर नरेश अपने घर से बाहर निकलकर तीनों आरोपियों को फटाका फोड़ने से मना किया। इसी बात को लेकर नरेश और तीनों आरोपियों के बीच वाद विवाद होने पर हेमंत उर्फ़ पांगड़ू ने चाकू से नरेश पर वार कर दिया। जिससे वह वही पर गिर गया। उसके परिजन इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर गए,जहाँ डॉक्टर द्वारा रिफर करने पर DCH हॉस्पिटल धमतरी लेकर गए, वहाँ चेक करने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों हेमंत सोम, प्रदीप साहू एवं दिनेश सोम को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया है। तीनों आरोपी हेमंत, प्रदीप एवं दिनेश को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।