Dhamtari : 25 हजार रुपये की लूट करने वाले दो फरार आरोपी गिरफ्तार, पहुंचे जेल

Oplus_0

धमतरी। 25 हजार रुपये की लूट करने वाले दो फरार आरोपियों को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद धारा 309(4), 3(5)बी. एन.एस. के तहत कार्यवाही की गई। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। दरअसल लूट के मामले में मुख्य आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका हे। पकड़े गए फरार आरोपियों में धर्मेंद्र साहू,उर्फ चुंमन साहू और गौरव यादव शामिल है। पुलिस ने गौरव यादव से पुरानी मोटर सायकल होंडा लियो एवं 1000/- रूपये नगद और धर्मेंद्र साहू से 700 रुपये नगद जप्त किया ।

 

 

 

Leave a Comment

Notifications