प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: सौर ऊर्जा से शकुन्तला को मिली आर्थिक आजादी, हर महीने 17 सौ रूपये की हो रही बचत, बिजली बिल हुआ जीरो

Oplus_0
धमतरी…. प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पूरे देश की तरह धमतरी जिले के लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि महंगाई के इस दौर में बिजली बिल भी हर माह कम हो रहा है।
धमतरी के नगर गोकुलपुर निवासी श्रीमती शकुन्तला सोनकर ने अपनी छत पर तीन किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि इस सोलर प्लांट की कुल लागत एक लाख 85 हजार रुपए आई। इसमें केंद्र सरकार से 78 हजार रुपए की सब्सिडी भी मिली है। श्रीमती सोनकर ने बताया कि सोलर प्लांट लगाने से पहले उसके घर का मासिक बिजली बिल लगभग दो हजार रुपए तक आता था। लेकिन अब उसका बिजली बिल शून्य हो गया है और लगभग 3 हजार की बिजली अभी जमा है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में अब राज्य सरकार भी केंद्र सरकार के साथ मिलकर उपभोक्ताओं के घरों को रौशन कर रही है।
शकुनतला सोनकर ने बताया कि पहले उनके घर का बिजली बिल कभी सत्रह सौ तो कभी अटठारह सौ रूपए तक आता था। लेकिन अब उसका बिजली बिल शून्य हो गया है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में अब राज्य सरकार भी केंद्र सरकार के साथ मिलकर उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट ने अक्षय ऊर्जा को प्रोत्साहन देने और बिजली उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में दो किलो वाॅट के प्लांट पर 30 हजार रुपए तक का अतिरिक्त अनुदान देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि पहले बिजली चले जाने पर दिक्कतें होती थीं, बार-बार शिकायत करनी पड़ती थी। अब इन समस्याओं से छुटकारा मिल गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष दिसम्बर 2024 में उन्होंने अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगावाया था, जिसका लाभ उन्हें अब मिलने लगा है। उन्होंने योजना के लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सोलर सिस्टम का रखरखाव बेहद सरल है और इसमें कोई अतिरिक्त खर्च नहीं आता है। उन्होंने हर व्यक्ति के लिए इसे उपयोगी बताते हुए इस योजना से जुड़ने का सुझाव दिया है।
सरकार से मिल रही सब्सिडी, वेबसाइट या एप से कर सकते हैं पंजीयन 
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत स्थापित सोलर रूफ-टॉप संयंत्र विद्युत ग्रिड से नेट मीटरिंग के माध्यम से जोड़ा जाता है। उपभोक्ता अपनी जरूरत से अधिक बिजली का उत्पादन कर ग्रिड को सप्लाई कर सकते हैं, जिससे उनका बिजली बिल शून्य होने के साथ-साथ अतिरिक्त आय भी प्राप्त होती है। योजना के अंतर्गत एक किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित करने पर केंद्र सरकार से 30 हजार रुपए और राज्य सरकार से 15 हजार रुपए यानि कुल 45 हजार रुपए की सब्सिडी मिलती है। दो किलो वॉट पर केंद्र सरकार से 60 हजार रुपए और राज्य सरकार से 30 हजार रुपए तथा तीन किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित करने पर केंद्र सरकार से 78 हजार रुपए और राज्य सरकार से 30 हजार रुपए यानि कुल एक लाख आठ हजार रुपए का अनुदान प्राप्त होगा। वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्चउेनतलंहींतण्हवअण्पद या पीएम सूर्यघर मोबाइल एप पर पंजीयन कराकर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लिया जा सकता है.

Leave a Comment

Notifications