
धमतरी…. केवराडीह सिक्सलाईन ओवर ब्रिज के नीचे जुआ खेलते 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने जुआरियों के पास से नकदी,वाहन और मोबाइल जब्त किया है. पांचों आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 03(2) जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सायबर टीम एवं थाना मगरलोड पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, स्थान-केवराडीह सिक्सलाईन ओवर ब्रिज के नीचे दबिश देकर 05 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार जुआरी
राजूराम ध्रुव, दिनेश साहू, राकेश नवरंगे, भोला साहू, महेश सिन्हा.
जब्त संपत्ति
33,500 रूपये नगद, 1 बंडल ताश (52 पत्ती), 4 मोबाइल फोन, 3 मोटरसाइकिल, 1 वेगनआर कार.
पांचों आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 03(2) जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा 170,126(B),135(3) के तहत भी कार्यवाही किया गया है।