
कुरुद…. भाजपा कुरूद मंडल की ओर से डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती अवसर पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया .
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, भोजराज चन्द्राकर, प्रभात बैस, हरिनारायण साहु, हरिशंकर सोनवानी,मोहन अग्रवाल, हरिशंकर साहु, विकास चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी, गोरख देवांगन, सुनील चन्द्राकर, खिल्लू देवांगन, महेश सिन्हा, कमलेश चन्द्राकर, सुरज देवांगन, बल्लू चन्द्राकर, बजरंगी, विकास, डेविड देवांगन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए !