रथयात्रा की हुई वापसी,उमड़ी आस्था

मुकेश कश्यप@ कुरूद। श्री जगन्नाथ परिवार कुरूद के द्वारा रथयात्रा के दिन निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा को शनिवार को वापस लाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त उमड़े और जय जगन्नाथ के जयकारे के साथ प्रभु के सम्मुख वंदन किया। गाजे-बाजे के साथ प्रभु की सवारी निकली और आस्था भक्ति के साथ निकली इस यात्रा के दौरान नगर में भक्तिमय वातावरण रहा।
इस रथयात्रा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मुकेश नायक,उपाध्यक्ष नरेश साहू ,सदस्यगण जय देवांगन,मिथलेश साहू,खिलेश साहू,दुष्यन्त साहू शिव साहू, डायमंड साहू, देवेंद्र साहू, लक्की साहू ,प्रकाश साहू,टेकराम देवांगन, गौरव चक्रधारी, भोज साहू, भक्कू सेन, रविकांत कोसरिया, विक्की चक्रधारी, गणेश साहू सहित समस्त महिला सदस्यों का योगदान रहा।

Leave a Comment

Notifications