Kurud : बायपास रोड में इंडोर स्टेडियम बनाने की मिली स्वीकृति

Oplus_0
कुरूद…. मोदी के गारंटी में विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ को निरंतर नगर पंचायत कुरूद में गति मिल रहा है, राज्य सरकार से विधायक अजय चन्द्राकर के अनुशंसा से 3 करोड़ की लागत से बायपास रोड में इंडोर स्टेडियम बनाने की स्वीकृति मिली है, नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव ने 3 करोड़ ₹ की स्वीकृति प्रदान किये है !
कुरूद नगर पंचायत मे विकास कार्यों का सिलसिला निंरतर जारी है, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कुरूद वासियों को बधाई देते हुए कहा वर्तमान परिषद के द्वारा कुरूद में निरंतर विकास कार्य देखने को मिलेगा, कुरूद व्यवस्थित और सुंदर दिखेगा, नगर में सौंदर्यीकरण और रोड ट्रैफिक को ठीक किया जा रहा है, हमारे विधायक अजय चन्द्राकर विकास कार्यों के लिए निरंतर प्रयासरत रहते है, आज कुरूद के लिए शुभ दिन है कुरूद मे सर्व सुविधा युक्त नगर पंचायत कार्यालय भवन बनने जा रहा है, हमारे मुख्यमंत्री जी एवं विभागीय मंत्री जी ने 3 करोड़ ₹ की लागत वाली कुरूद बायपास रोड मे इंडोर स्टेडियम के लिए स्वीकृति प्रदान किये है !
नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने प्रधानमंत्री मोदी जी का, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का, उपमुख्यमंत्री अरूण साव का, विकासशील पुरूष विधायक अजय चन्द्राकर का कुरूद के जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किये है और कुरूद वासियों को बहुत बहुत बधाई दिये है !

Leave a Comment

Notifications