
धमतरी…. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में धमतरी नगर निगम सभागार में नक्शा प्रोजेक्ट के तहत 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 17 जुलाई को धमतरी नगर निगम के आकाश गंगा कॉलोनी में प्रायोगिक-व्यवहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें राजस्व एवं नगर निगम के अमले को सर्वे ऑफ इंडिया और मास्टर ट्रेनर दीपचंद भारती द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख श्रीमती इंदिरा देवहारी भी उपस्थित रहीं।
गौरतलब है कि डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम अंतर्गत नक्शा प्रोजेक्ट में धमतरी नगर निगम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया है। नक्शा प्रोजेक्ट अंतर्गत नगरीय निकायों में भू अभिलेखों, परिसंपत्तियों का डिजिटलीकरण ज्योरफ्रेंसिंग किया जाना है। इससे नगरीय निकायों के संकलन में सुविधा तो होगी ही और विवादों के निपटान तथा नगरीय प्रबंधन में भी सुविधा होगी।