
धमतरी…. एसपी.धमतरी के निर्देशन में थाना प्रभारी केरेगांव एवं थाना स्टाफ द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला, केरेगांव में यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं गुड टच-बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस टीम ने छात्रों को सड़क पर सुरक्षित चलने हेतु आवश्यक नियमों जैसे- हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाना एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने जैसी बातों से अवगत कराया।
साइबर सुरक्षा के अंतर्गत छात्रों को बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें, ओटीपी शेयर न करें, सोशल मीडिया पर गोपनीय जानकारी सुरक्षित रखें, और किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
नशा मुक्ति पर चर्चा करते हुए पुलिस टीम ने छात्रों को जागरूक किया कि नशा व्यक्ति के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक जीवन को नष्ट करता है। छात्रों को सलाह दी गई कि किसी भी प्रकार की लत से दूर रहें और किसी भी दबाव या असमंजस की स्थिति में परिवार या शिक्षक अथवा पुलिस से खुलकर बात करें।
गुड टच-बैड टच विषय पर भी बालकों व बालिकाओं को उनके शरीर की व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने समझाया कि कौन सा स्पर्श सुरक्षित (गुड टच) है और कौन सा असुरक्षित या अनुचित (बैड टच) होता है। यदि कोई व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है या असहज महसूस कराता है, तो तुरंत “ना” कहें, वहां से दूर जाएं और किसी विश्वसनीय व्यक्ति-जैसे माता-पिता, शिक्षक या पुलिस—से इसकी जानकारी साझा करें।
विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत और सतर्क बनाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी द्वारा सभी छात्रों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें, साइबर अपराधों से सतर्क रहें, नशे से दूर रहें और किसी भी असहज या संदिग्ध परिस्थिति में चुप न रहकर उचित व्यक्ति से बात करें।