
रायपुर। बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि छत में तीनों युवक गेम खेल रहे थे। इसी दौरान उनके उपर बिजली गिर गई।
घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर की है। आज दोपहर 1 बजे के आसपास राजधानी रायपुर में बिजली गिरने के साथ साथ झमाझम बारिश हुई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के दौरान भावना नगर के एक मकान की छत पर तीन युवक बैठकर गेम खेल रहे थे। इसी दौरान आसमानी बिजली उनके उपर गिर गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।