सास पर किया टंगिया से हमला, मौके पर मौत, आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

धमतरी….  थाना सिहावा क्षेत्र के ग्राम हिन्छापुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला की हत्या हो गई।  मृतका की पहचान जगोतीन बाई कमार  निवासी हिन्छापुर के रूप में हुई है।
 आरोपी सुरेश कमार सुबह से शराब के नशे में था और अपनी पत्नी कुलेश्वरी मकार से मारपीट कर रहा था। डर के कारण पत्नी घर से भाग गई। पत्नी की तलाश में आरोपी अपनी सास के घर पहुँचा और पूछताछ करने लगा। सास द्वारा डांटने पर गुस्से में आकर आरोपी ने अपने पास रखे टंगिया से हमला कर दिया।  जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की रिपोर्ट ग्राम हिन्छापुर निवासी प्रार्थी छोटेलाल ध्रुव द्वारा थाना सिहावा में दर्ज कराई गई।थाना सिहावा में अपराध क्रमांक 49/2025, धारा 103(1) बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर  अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Join us on:

Leave a Comment