क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा एनीकट निर्माण कार्य, राज्य शासन ने 6 करोड़ 14 लाख 90 हजार रुपये की दी प्रशासकीय स्वीकृति

SHARE:

धमतरी…. जिला धमतरी अंतर्गत महानदी के उद्गम क्षेत्र फरसिंया से गणेशघाट तक महानदी के पुनर्रोद्धार हेतु कलेक्टर धमतरी अबिनाश मिश्रा के विशेष प्रयासों से संचालित “मां” (Mahanadi Awakening Abhiyan) अभियान के अंतर्गत महत्वपूर्ण विकास कार्यों को गति दी जा रही है। इसी कड़ी में श्रृंगी ऋषि पर्वत स्थित महानदी उद्गम स्थल गणेशघाट के पास एनीकट कम काजवे निर्माण कार्य हेतु छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा राशि रु. 614.90 लाख (छः करोड़ चौदह लाख नब्बे हजार रुपये) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए राज्य शासन द्वारा दी गई इस स्वीकृति से स्थानीय नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। गणेशघाट स्थल, जो स्वयं धार्मिक आस्था का केंद्र है, अब एनीकट निर्माण के पश्चात पर्यटन की नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा। यहाँ आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति और परंपरा से भी रूबरू हो सकेंगे।
जल संसाधन विभाग धमतरी के कार्यपालन अभियंता प्रदीप कुमार नादिया ने बताया कि एनीकट निर्माण से क्षेत्रीय कृषकों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी, भू-जल स्तर में वृद्धि होगी और किसानों को अपनी फसलों के लिए पर्याप्त जल संसाधन मिल पाएंगे। इससे कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।
इस कार्य की स्वीकृति पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री का आभार व्यक्त किया है। यह एनीकट निर्माण कार्य निश्चित ही क्षेत्र के कृषि और पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Join us on:

Leave a Comment