धमतरी….. छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर 8 सितम्बर को लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में उद्यमिता विकास, डिजीटल एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया।
सेमीनार में लाईवलीहुड कॉलेज के विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सौ से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सहायक परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हुए वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग लेनदेन, डिजीटल एवं साईबर ठगी से बचाव, उद्यमिता विकास तथा स्टार्टअप जैसे विषयों पर उपयोगी जानकारी दी।
प्रशिक्षणार्थियों ने विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपने संदेहों का समाधान किया तथा सेमीनार को अपने भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र प्रशांत चन्द्राकर, भारतीय स्टेट बैंक धमतरी शाखा प्रबंधक एकता मरकाम, फाइनेंशियल लिटरेसी एंड क्रेडिट काउंसलर, लीड बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा धमतरी के अधिकारी उपस्थित थे।
सेमीनार का सफल संचालन किया गया तथा सहायक परियोजना अधिकारी, लाईवलीहुड कॉलेज श्री संदीप कुमार गोन्नाडे ने आभार व्यक्त किया।




